भाजपा सरकार में आम आदमी तो दूर सुप्रीम कोर्ट के जज और आईपीएस भी जातीय उत्पीड़न के शिकार – सतीश कुमार
सलेमपुर( देवरिया )आज दिनांक 12.10.2025 अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की जिला कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता हरिवंश प्रसाद के नेतृत्व में हुआ बैठक को संबोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि डबल इंजन सरकार में आम आदमी को दूर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और आईपीएस अफसर भी सुरक्षित नहीं है । पूरे देश के अंदर भाजपा की सांप्रदायिकता की बोई हुई लहलहाती फसल अपने चरम पर है । जहां पूरे देश के अंदर उत्तर प्रदेश गरीब महिलाओं, दलितों और अपराधों में एक नंबर बना हुआ है। वही हरियाणा के अंदर सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जातीय उत्पीड़न से परेशान आईपीएस अफसर की खुदकुशी 78 साल के आजादी के बाद भी छुआ – छूत और उच्च- नीच की गहरी खाई को दर्शाता है । डबल इंजन के सरकार में गरीब कमजोर लोग काफी परेशान है । गरीब लोगों को महंगाई की मार झेलने पड़ रहा है ।प्रदेश एवं देश में दलितों की स्थिति बहुत खराब है भाजपा सरकार के राज में दलितों को अपमानित करना एवं हत्या आम बात हो गई है। हरियाणा राज्य के डीजीपी को तत्काल गिरफ्तार करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने के मांग की गई । सुप्रीम कोर्ट के जज के ऊपर मनुवादी सोच और सामंती सोच रखने वाले व्यक्ति के जूते फेंकने की घटना की निंदा की गई एवं रायबरेली में वाल्मीकि की हत्या की निंदा की गई बैठक को संबोधित करते हुए माकपा के जिला मंत्री जयप्रकाश यादव ने कहा कि भाजपा के सरकार में लोकतंत्र का गला घोट जा रहा है सांप्रदायिक जातीया फल फूल रहे हैं । मनरेगा मजदूरों को साल में 100 दिन के लिए काम और ₹600 मजदूरी की मांग किया 15 नवंबर तक ग्राम कमेटियों का सम्मेलन एवं 30 नवंबर तक ब्लाक कमेटियों का सम्मेलन एवं 7 दिसंबर को जिला सम्मेलन भलवनी में करने का निर्णय लिया गया ।बैठक में रामनिवास यादव, हरे कृष्णा कुशवाहा, प्रेमचंद यादव ,तारा देवी, उषा देवी ,उर्मिला देवी ,सुशील यादव, रहमान ,दर्शन प्रजापति , शिव शंकर यादव, प्रदीप कुमार, सुरेश राजभर ,लाल बच्चन निषाद ,,अनिल यादव रीता देवी आदि शामिल रहे ।




