सहायक अभियंता और उपजिलाधिकारी सलेमपुर के द्वारा 13 अगस्त को टेंडर हो जाने के आश्वासन पर टूटा तीन दिवसीय भूख हड़ताल
सहायक अभियंता शुक्ला जी ने बताया कि सलेमपुर से मगहरा मार्ग का निर्माण 13 अगस्त को टेंडर होने के तुरंत बाद शुरू कर दिया जाएगा पूर्व ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड घोषित और उसकी जमानत राशि भी जप्त कर ली गई है . नए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है रामपुर मोड़ से मगहरा मार्ग का ऑनलाइन टेंडर 13 अगस्त को डाला जाएगा टेंडर स्वीकृत के बाद में इस मार्ग का निर्माण तत्काल शुरू कर दिया जाएगा सलेमपुर प्यासी मार्ग पर 17 करोड़ की प्राक्कलन तैयार कर शासन को स्वीकृति हेतु भेज दिया गया है जो सड़क में गड्ढे हैं उसको दूसरे मद के द्वारा गड्ढे भरने का कार्य चल रहा है शेष शासन से स्वीकृति मिलने के बाद प्यासी सलेमपुर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा उप जिलाधिकारी सलेमपुर ने बंजरिया , पकड़ी, चेरो , मार्ग पर ठेकेदार द्वारा एक सप्ताह के अंदर लेपन का काम शुरू करने का आश्वासन अधिशासी अभियंता RES( ग्रामीण अभियंत्रण सेवा प्रखंड )के द्वारा उपजिलाधिकारी द्वारा निर्देशित आश्वासन दिया गया रै नाथ ब्रह्मदेव महाविद्यालय से बभनौली,, हरैया कुम्हार टोला से विशेश्वर बाबा( बायपास रोड सलेमपुर) पर तत्काल नगर पंचायत ईओ को निर्देशित किया और सारे गड्ढे को तत्काल भरकर भस्सी डालकर मरम्मत करने का कार्य को निर्देशित किया बजट मांग कर लेपन करने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया ऊसरहा ,सोहनाग ,धनौतीलाला मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना में शामिल करने व मधवापुर, भेड़िया ,चेरो रोड मार्ग की मरम्मत का आश्वासन दिया गया धरना स्थल पर वार्ता के दौरान उप जिला अधिकारी सलेमपुर सहायक अभियंता (पीडब्ल्यूडी) 2 अवर अभियंता व मकापा नेता और कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे वार्ता के बाद अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर लिया गया धरना स्थल पर केरल के वायनाड में हुई प्राकृतिक आपदा में मारे गए व्यक्तियों को प्रति संवेदना व्यक्त करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
सेवा में
श्रीमान उपजिलाधिकारी
द्वारा जिलाअधिकारी
देवरिया उत्तर प्रदेश
महोदय
विनायक 29 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी क्षेत्रीय कमेटी सलेमपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा तीन दिवसीय धरने के माध्यम से सलेमपुर क्षेत्र के अंतर्गत निम्नलिखित सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत की मांग करते हैं ।
1 जमुआ के समीप रामपुर मोड़ से मगहरा मार्ग को तत्काल निर्माण कराया जाय।
2 सलेमपुर से पकड़ी,माथा पार चेरो मार्ग का निर्माण कार्य चालू कराया जाय ।
3 सलेमपुर पयासी मार्ग पर धन आवंटन कर तत्काल सड़क निर्माण एवं मरम्मत कराया जाय।
4 सलेमपुर मधवापुर भेड़िया मार्ग को मरम्मत कराया जाय।
5 सलेमपुर नगर पंचायत के कुम्हार बस्ती से विशेश्वरनाथ मंदिर तक सड़क मरम्मत कराया जाय।
6 रैनाथबहमदेव महाविद्यालय से बभनौली मोड़ तक पिच कराया जाय।
7 उसरहा मोड़ से सोहनाग ,धनौती लाला तक प्रधानमंत्री सड़क योजना में शामिल किया जाय।
इस कार्यक्रम में कामरेड सतीश कुमार, कामरेड रामनिवास यादव, कामरेड, रामछठु चौहान, कामरेड प्रेमचंद यादव, कामरेड हरिकृष्ण कुशवाहा, कामरेड परमहंस भारती, कामरेड सुशील यादव, कामरेड बलविंद्र मौर्या, कामरेड संजय गोंड, कामरेड जावेद हासमी, कामरेड विंध्याचल चौहान, कामरेड प्रदीप प्रसाद, कामरेड शिवशंकर यादव, विजय कुशवाहा,जितेंद्र, शक्ति सिंह, कामरेड परवेज अन्य उपस्थित साथी ।
भवदीय
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी क्षेत्रीय कमेटी सलेमपुर