कारपोरेट भगाओ, देश बचाओ।संकल्प के साथ माकपा ने मनाया क्रान्ति दिवस।

कारपोरेट भगाओ, देश बचाओ।
संकल्प के साथ माकपा ने मनाया क्रान्ति दिवस।
प्रतापपुर/श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के हरे राम चौराहा पर मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में 09अगस्त को एक बड़ी जन सभा का आयोजन कर क्रान्ति दिवस के अवसरपर स्वतंत्रता आन्दोलन के वीर सपूतों को याद करते हुए उनके विरासत को कायम रखने का संकल्प दोहराया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए माकपा जिला मंत्री जयप्रकाश यादव, राज्य कमेटी सदस्य कामरेड सतीश कुमार सचिव मण्डल के कामरेड राम निवास यादव ने अपने अपने संबोधन में केन्द्र व प्रदेश सरकार की कार्पोरेट परस्त, किसान मजदूर छात्र नौजवान विरोधी नीतियों पर जमकर प्रहार किया। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार में आम आदमी खुलेआम लूटा जा रहा है, खेती में बढ़ती लागत, जंगली जानवरों से फसल की हो रही बर्बादी, बेतहाशा बढ़ती महंगाई, तेजी सेबढ़ती बेरोजगारी से प्रदेश व केन्द्र की सरकार अपना मुंह मोड़ लिया है। सिर्फ व सिर्फ जनता को बांटने, नफरत फ़ैलाने विपक्ष की आवाज को दबाने का असंवैधानिक लोकतन्त्र विरोधी कार्य कर रही है। जो कि स्वतंत्रता आन्दोलन के मकसद के खिलाफ है।
वक्ताओं ने आगे कहा, 09अगस्त 1925को चंद्रशेखर आजाद पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला ख़ां आदि क्रांतिकारियों के अगुवाई में काकोरी में सरकारी खजाना लूटा गया जिसका मकसद देश को आजाद कराना तथा किसान मजदूरों का राज कायम करना था। जो सपना अभी अधूरा है। प्रदेश की सरकार कांवर यात्रा में फूल की वर्षा करा रहिहै, किसान एम एस पी की मांग करता है तो उसके राह में लोहे की किले ठोकती हैं तथा ड्रोन विमान से हमला कराती हैं, युवा नौकरी मांगता है तो पुलिस के बंदूक के कुंडो पीटा जाता है। महिलाएं उत्पीड़न का शिकार है, लचर कानून व्यवस्था हैऔर सरकारी दफ्तरों में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हैं। न्याय पाना आम आदमी के लिए दुभर हो गया है। वक्ताओं ने अंत में कहा कि इसलिए जरूरी है कि हम आजादी के संघर्षो से सबक लेकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक जूट होकर अपनी आवाज बुलंद करें और मजदूर छात्र नौजवान किसानों का राज कायम करने के लिए लाल झण्डा कम्युनिस्ट पार्टी के साथ चले। सभा की अध्यक्षता केन काउंसिल के चेयर मैन व प्रधान भानुचंद्र यादव एवं संचालन कामरेड चंद्रभान सिंह ने किया। आम सभा को नथुनी कुशवाहा बृजानंद यादव मनोज यादव पूर्व प्रधान गंगा यादव बालेन्द्र मौर्या रामनरेश कुशवाहा केशव सिंह मथुरा पूरी आदि ने संबोधित किया। कविलाश बैरिस्टर रविन्द्र यादव अरुण कुमार पाण्डेय नरेन्द्र प्रसाद अमानत अली आमिर हुसैन रिजवान अली बंश बहादुर नवल बिहारी राणा यादव समेत बड़ी संख्या में कामरेड व अन्य लोग उपस्थित थे। सभा के अन्त में माकपा के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री कामरेड बुद्ध देव भट्टाचार्य के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Meet with the best

MEET THE
revolutionary क्रांतिकारियों से मिलिए

Ramniwas Yadav
रामनिवास यादव

Sushil Yadav
सुशिल यादव

Premchand Yadav
प्रेमचंद यादव

Ram Chhathu chuahan
रामछठू चौहान

Harekrishna Kushwaha
हरेकृष्ण कुशवाहा

Sanjay Kumar
संजय कुमार

balvindar Maurya
बलविंदर मौर्या

Sikandar Kumar
सिकंदर कुमार

हमें आपकी मदद करके ख़ुशी मिलेगी

contact us
संपर्क करें

हमारा पता

CPIM कार्यालय हनुमान मंदिर, सलेमपुर

Get In touch

+919453547729
satish@satishneta.com

हमसे संपर्क करने के लिए निचे नाम नंबर और अपनी बात को लिखें.

Satish Kumar, Satish Neta

Buy Communist books Click here
कम्युनिस्ट हिंदी किताबें खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

Scroll to Top